रेलवे अस्पताल में 5 किलो वजनी जाइन्ट हाईडेटिड सिस्ट (गांठ) का ऑपरेशन सफल ऑपरेशन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- रेलवे अस्पताल, अजमेर में दिनांक 29.11.2021 को जाइन्ट हाईडेटिड सिस्ट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। रेलवे से सेवानिवृत कर्मचारी की 58 वर्ष की पत्नी काफी समय से पेट दर्द और भूख ना लगने की समस्या से ग्रसित थी। इसके लिये उन्होंने मंडल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर में डॉ0 मुकेश बागड़ी,/सर्जन से परामर्श किया। जॉच के बाद मरीज के लिवर में जाइन्ट हाईडेटिड सिस्ट का पता चला जिसका आकार लगभग 18 से.मी. से ज्यादा था। यह बीमारी ईकाईनोकोक्स ग्रेन्योलोसा परजीवी से होती है जो मनुष्य के शरीर में किसी जीव के अपशिष्ट से संक्रमित खाने के द्वारा पहुँचता है। यह परजीवी मनुष्य के शरीर में प्रवेश करके लीवर के अन्दर अपना जीवनचक्र पूरा करता है और छोटी-छोटी गांठे बनाता है जो बाद में मिलकर बड़ी गांठ का रूप ले लेती है। डॉ० मुकेश बागड़ी /सर्जन एवं डॉ0 प्रिया गर्ग//ऐनेस्थेटिस्ट एवं उनकी टीम ने मिलकर यह ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया एवं लगभग 5 कि.ग्रा, वजन की जाइन्ट हाईडेटिड सिस्ट को लीवर से निकाला। ऑपरेशन के पश्चात्‌ मरीज बिलकुल ठीक है। इस तरह का यड ऑपरेशन मंडल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर में पहली बार किया गया है। इस तरह के ऑपरेशन रेलवे चिकित्सालय, अजमेर में होने से रेलवे के मरीजों को सुविधा बढ़ी है जिससे उन्हें अन्यत्र रेफर नहीं करना पड़ेगा तथा रेलवे के राजस्व की बचत होगी। रेल प्रशासन विशेषकर मंडल रेल प्रबंधक, श्री नवीन कुमार परसुरामका द्वारा चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार एवं मार्ग दर्शन से सभी आवश्यक साधन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/डॉ० पी.सी. मीना द्वारा प्रदान किये जाने के कारण यह चिकित्सालय अपने पुराने वैभव की ओर अग्रेषित हो रहा है। निर्माण कार्य के कारण सुभाष नगर फाटक कल और परसों रात्रि में 3 घंटे बंद रहेगा अजमेर –दौराई रेलवे लाइन पर किलोमीटर 298/ /6-7  पर स्थित समपार फाटक संख्या 01 स्पेशल जो कि ‘सुभाष नगर फाटक’ के नाम से भी जाना जाता है, पर इंजीनियरिंग व निर्माण संबधित कार्य किए जाने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर यह फाटक दिनांक 02.12.2021 और 03.12.2021 को रात्रि 12.30 बजे से 3.30 बजे तक अर्थात 3 घंटे बंद रहेगा| इस दौरान इस संबंधित मार्ग का उपयोग करने वाले सड़क यातायात वाले आमजन किलोमीटर 296/8-9 पर स्थित समपार फाटक संख्या 50 बी (जोन्स गंज फाटक) सहित उपलब्ध अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर  सकेंगे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी