प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत राजस्थान में बीमितों को 490 करोड़ का भुगतान-सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------- लोकसभा के सातवें सत्र में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के विवरण एवं लाभार्थीयों विशेषकर महिला लाभार्थियों को लेकर सांसद भागीरथ चौधरी ने अतारांकित प्रश्न संख्या 3618 के द्वारा सांसद ने जानकारी मांगी कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रारंभ की तिथी उक्त योजना के तहत पंजीकृत राज्यवार और योजनावार खाताधारकों की संख्या, अक्टूबर 2021 तक लाभान्वित पंजीकृत खाताधारकों की संख्या एवं बीमाकृत महिलाओं और इस योजना से महिलाओं को कितनी सहायता प्राप्त हुई है। सांसद चौधरी के प्रत्युत्तर में वित्त मंत्रालय में केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड ने अपने लिखित उत्तर में बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ 9 मई 2015 को देश में बीमा के पहुंच के स्तर को बढाने और आम जनता विशेषकर समाज के गरीब और सुविधा से वंचित क्षेत्रों के लोगों को बीमा कवर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था। जबकि पीएमजेजेबीवाई 2 लाख रूपये का जीवन बीमा कवर देता है, पीएमएसबीवाई 2 लाख रूपये का आकस्मिक मृत्यु कवर या कुल स्थायी विकलांगता कवर और 1 लाख रूपये का स्थायी आंशिक विकलांगता कवर देता है। वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि अक्टूबर 21 की स्थिति के अनुसार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत देश में 5 लाख से अधिक दावों के तहत 10258 करोड का भुगतान हुआ वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 92 हजार से अधिक दावों का 1797 करोड का भुगतान किया गया। देश में पीएमजेजेबीवाई के तहत महिला लाभार्थियों की संख्या 3 करोड 42 हजार से अधिक है वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं की संख्या 10 करोड से अधिक है। बीमा कंपनियों द्वार दी गई सूचना के आधार पर उक्त योजनाओं के तहत कुल 3513 करोड रूपये के दावों का भुगतान महिलाओं को किया गया जिससे एक लाख 75 हजार महिलाएं लाभान्वित हुई है। सांसद चौधरी द्वारा राजस्थान राज्य में उक्त योजनाओं की जानकारी के जवाब में बताया गया कि राजस्थान राज्य में पीएमेजेबीवाई के तहत 42 लाख से अधिक एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 1 करोड 26 लाख से अधिक लोग नामांकित है, इन योजनाओं के तहत 24865 व्यक्तियों के दावों के तहत 490.75 करोड की दावा राशि का भुगतान राजस्थान के निवासियों को किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर