विधायक रावत ने उप स्वास्थ्य केंद्र सराणा हेतु 4 मेडिकल जांच उपकरण अपने विधायक कोटे से भेंट किए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने ग्राम पंचायत सराणा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में सम्मिलित होकर आमजन की समस्याओं को सुना और आमजन द्वारा बताए गए विषयों के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ ही शिविर में ग्रामीणों को पट्टे, पेंशन स्वीकृति आदेश, श्रमिक कार्ड, जॉब कार्ड, पालनहार, राशन कार्ड आदि वितरित कर लाभान्वित किया। विधायक रावत ने ग्रामीणों को संबोधित किया कि शिविर में 22 विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, ग्रामीणजन इन विभागों से संबंधित अपनी समस्याओं का पूर्व में ही निर्धारण कर समस्त प्रार्थना पत्र आदि तैयार कर केंप से पूर्व संबंधित अधिकारी अथवा ग्राम सेवक को देवे अथवा कैंप के दिन कैंप में आकर अपनी अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान करावे, ताकि बाद में अपनी इन्हीं समस्याओं के लिए इन अधिकारियों के विभागों में चक्कर न काटने पड़े और यदि कार्रवाई होने में किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो उसकी जानकारी मुझे दें। गांव में लगाए जाने वाले कैंप आमजन को राहत प्रदान करने के लिए ही लगाए जाते हैं, अतः अधिक से अधिक शिविरों का लाभ उठाएं। विधायक रावत ने देहाती क्षेत्र के गांव ढाणियों के प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र सराणा की एएनएम को चार मेडिकल जांच उपकरण अपने विधायक कोटे से भेंट कर ग्रामीणों को प्राथमिक जांच सुविधा सेवाएं अबाध रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक रावत ने बताया कि, वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास ठप्प हो चुका है, जबकि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में गांवों का चहुमुखी विकास हुआ है। मेरे निरंतर प्रयासरत रहने का परिणाम रहा कि, नवीन ग्राम पंचायत सराणा में सम्मिलित गांवों में लगभग राशि 4 करोड के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। साथ ही नवीन पंचायत के चहूंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। करवाए गए प्रमुख विकास कार्य निम्नलिखित हैं - ✅ विधायक कोष की राशि 15.06 लाख से निम्नलिखित कार्य स्वीकृत किए गए - ग्राम सराना में बस स्टेण्ड के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण, ग्राम सराणा में शमशान घाट में टीन शेड व विकास कार्य, ग्राम सराना कुम्हारों के मौहल्ले में हैण्डपम्प, ग्राम सराना उपसरपंच के मकान के पास हैण्डपम्प, ग्राम सराना आडे गेला में सराना से नरवर के रास्ते पर हैण्डपम्प, डेयरी भवन निर्माण, ग्राम जाटली में तलाई के पास हैण्डपम्प, ग्राम जाटली मुख्य चौराह के पास हैण्डपम्प, ग्राम जाटली जोगियों की समाधी के पास हैण्डपम्प, रा.उपस्वास्थ्य केन्द्र में 04 उपकरण उपलब्ध कराना, देवनारायण मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण ✅ अन्य सभी योजनाओं/विभागों से कराई गए विकास कार्य निम्नलिखित है - किशनगढ से अरडका किमी 8/0 से 12/0 सड़क, NH-8 to Untra via Jatali km. 2/0 to 4/0 सड़क, प्रीफेव तकनीक से सराना उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, कृषि खराबा अनुदान 785 कृषक, ग्राम सराना में सफाई कार्य, रा.उ.प्रा.वि.सराना में मुत्रालय मरम्मत, मगरा से सराना कि 0/02/00 तक नवीनीकरण स्वीकृत, गेगल से दाता में किशनगढ़ रोड से प्रा वि तक डामरीकरण सड़क, ए आर जाटली किमी 1/600 से 2/00 तक सड़क, जाटली पशु आश्रय स्थल व कंपोस्ट पिट निर्माण 25 लाभार्थी, दाता के विद्यालय में विभिन्न विकास कार्य। इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा विधायक रावत का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य ज्ञान सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, उदय सिंह, बिशन सिंह, धनराज जाटली, लाल सिंह रावत सरपंच, वार्ड पंच सहित गणमान्य ग्रामीणजन कार्यक्रम में विधायक रावत के साथ थे।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत