रावत ने शिविर में स्वास्थ्य केंद्र भूडोल एवं लाडपुरा हेतु 4-4 मेडिकल जांच उपकरण विधायक कोष से भेंट किए
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-DEC-2021
|| अजमेर || हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------- भूडोल ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने सम्मिलित होकर आमजन की समस्याओं को सुना और आमजन द्वारा बताए गए विषयों के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ ही शिविर में ग्रामीणों को पट्टे, पेंशन स्वीकृति आदेश, श्रमिक कार्ड, जॉब कार्ड, पालनहार, राशन कार्ड आदि वितरित कर लाभान्वित किया।
विधायक रावत ने अपने विधायक कोष से उप स्वास्थ्य केंद्र भूडोल एवं लाडपुरा ए एन एम को 4-4 मेडिकल जांच उपकरण सौंपे। रावत ने बीपी जांच उपकरण, ऑक्सीमीटर, टेंप्रेचर गन, शुगर जांच उपकरण मेडिकल प्रशासन को भेंट करते हुए कहा कि मेरा ध्येय गांव के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को प्राथमिक जांच सुविधा उपलब्ध कराना है, अत: ग्रामीणों की चिकित्सा सेवाओं में कोई कोताही नहीं बरती जाए।
इसी के साथ रावत ने ग्रामीणों को संबोधित किया कि, भूडोल और लाडपुरा गांव में मैं छोटे से बडा हुआ हूं। ये मेरा घर ही है और मैंने इस पंचायत के सभी परिजन रुपी ग्रामीणों के कल्याण एवं पंचायत के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आज हमारी भूड़ोल पंचायत में विकास के नए आयाम स्थापित हो चुके हैं। प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में गांवों का चहुमुखी विकास हुआ है। मेरे निरंतर प्रयासरत रहने का परिणाम रहा कि, ग्राम पंचायत भूडोल में लगभग 1051 लाख के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। साथ ही पंचायत के चहूंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। करवाए गए प्रमुख विकास कार्य निम्नलिखित हैं -
✅ विधायक कोष की राशि 49.50 लाख से निम्नलिखित कार्य करवाए गए हैं -
👉 ग्राम भूडोल में बस स्टेण्ड पर खुला बरामदा निर्माण
👉 ग्राम भूडोल बहलोल मोहल्ले में रामदेव मंदिर के पास हैण्डपम्प
👉 रणजीत नाथू के घर के सामने डामर रोड से मुहामी सीमा की ओर ग्रेवल
👉 ग्राम भूडोल शमशान भूमि के पास हैण्डपम्प
👉 ग्राम भूडोल शीतला माता की ढाणी में हैण्डपम्प
👉 देवनारायण मंदिर की बनी के पास खुला बरामदा निर्माण
👉 नाथ मौहल्ले की हथाई के पास खुला बरामदा
👉 ग्राम लाडपुरा में श्मशान स्थल के पास तिबारा निर्माण
👉 ग्राम लाडपुरा में 3 हैण्डपम्प निर्माण
👉 विधुत पावर हाउस से मल्ला सिंह की दुकान तक स्थित मकानो के उपर से 11 के0वी0 विधुत लाईन शिफ्टिंग करना
👉 ग्राम लाडपुरा रेगरान मौहल्ले में माताजी के पास हैण्डपम्प
👉 ग्राम लाडपुरा दोकुडिया की ढाणी में रेगरान मौह0 में हैण्डपम्प
👉 नाडला की ढाणी मे भोमिया जी के पास तिबारा निर्माण
👉 बैंक के पास खुला बरामदा निर्माण
👉 मेन हथाई के पास खुला बरामदा में व अन्य जगह फैश निर्माण
👉 गरतुण्डो के मौहल्ले में खुला बरामदा निर्माण
👉 ओमप्रकाश के मकान से नारायण के मकान की ओर खंरजा सडक निर्माण
👉 मानसिंह के मकान से गोम सिंह के बाडे की ओर खरजा सडक निर्माण
👉 भूडोल व लाडपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र में चार चार मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराना
✅ 4.50 करोड़ से pwd द्वारा नवीन सड़क, मरम्मत व नवीनीकरण कार्य -
👉 भूडोल में ग्रामीण गौरव पथ निर्माण 1 KM
👉 नॉन पेचेबल घूघरा - लाडपुरा - श्रीनगर सडक नवीनीकरण, 18KM सृदृढीकरण कार्य।
👉 गगवाना - लाडपुरा सडक किमी 0/0 से 2/500, 2.50 KM
👉 भूडोल से बरडा की ढाणी सडक 3.60 KM
✅ अन्य विभागों व योजनाओं में कराए गए विकास कार्य -
👉 भूडोल हेतु नवीन 33 के.वी. के जी.एस.एस. स्वीकृत
👉 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भूडोल में खोला व पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कराया
👉 गांव ढाणी में बीसलपुर का पानी पहुंचाया
👉 राउमावि भूडोल में 2 नवीन कक्षा कक्ष निर्माण
👉 रामावि लाडपुरा में 3 नवीन कक्षाकक्ष निर्माण
👉 कृषि खराबा अनुदान 1427 कृषक, 44.74 लाख
👉 ग्राम भूडोल से कान सिह के मकान के आगे होली का चौक मे सीसी रोड मय नाली
👉 लाडपुरा चोराहे से शैतान के मकान की ओर सीसी सडक मय नाली
👉 देवी के मकान से आंगनबाड़ी की ओर सीसी रोड मय नाली
कान सिह के मकान से मेवा सिंह के मकान की ओर सीसी सड़क
👉 भूडोल के सामने चौक व साइड में सीसी सडक
👉 मेया बेलोड के मकान की ओर से पंचायत भवन की ओर सीसी सड़क
👉 बकरी आश्रय स्थल 41.61लाख
👉 निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु सरकार से सहायता
👉 निःशुल्क उपचार हेतु सरकार से सहायता
👉 बीपीएल महिला के खाते में सीधा लाभ हस्तांतरण
👉 जननी सुरक्षा योजना में सरकार से सहायता
👉 मुख्यमंत्री राजश्री योजना में सरकार से सहायता
👉 पालनहार योजना में सरकार से सहायता
👉 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण 68.88 लाख
👉 श्री गोपीनाथ के मकान के पास से श्री सुगननाथ के मकान के पास तक खरजा |
👉 प्रोकास्ट ब्लाक सडक मय नाली
👉 लाडपुरा चौराहे से बरडा ढाणी की ओर ब्लॉक सडक निर्माण
👉 मुहामी से भूडोल सडक स्वीकृत
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, उप प्रधान प्रतिनिधि बद्री गुजर, पंचायत समिति सदस्य ज्ञान सिंह, अजय सिंह, बंटी कलोसिया, निम्बा सिंह, गुमान सिंह, रामानंद, रामधन गुर्जर, सरपंच, वार्ड पंच आदि विधायक रावत के साथ थे।
Comments
Post a Comment