स्वस्थ निरोगी और तनाव मुक्त हो पुलिसिंग ----एसपी कुंवर राष्ट्रदीप. सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की अनुशंसा पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा निर्मित पुलिस लाइन सीकर मे  जवाहर योग एवं ध्यान केंद्र का उद्घाटन 4 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- जवाहर फाउंडेशन भीलवाड़ा ,अजमेर और बांसवाड़ा में आरएसडब्ल्यूएम इकाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न कार्यों को कर रही है! इसी क्रम में आरएसडब्ल्यूएम की रींगस इकाई द्वारा सीकर पुलिस लाइन में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप की अनुशंसा पर पुलिस सुधार एवं सेवा के तहत जवाहर योग एवं ध्यान केंद्र का निर्माण किया गया! गौरतलब बात है कि आज किसी भी प्रकार की  जरूरत और समस्या होने पर सबसे पहले व्यक्ति पुलिस और प्रशासन के पास अपने निदान के लिए जाता है !आज पुलिस फोर्स पर कई तरह के कार्यों को करने का तनाव निरंतर बना रहता है ! आज पुलिस को लॉ & ऑर्डर के साथ-साथ प्रशासन के अन्य कार्यों में भी अपना योगदान देना पड़ता है करोना काल के अंदर आपने देखा किस प्रकार पुलिस को हर तरह के कार्यों में अपने आप को लगाना पड़ा चाहे शांति -सद्भाव बनाना हो या लोगों का आवागमन ,पलायन या मेडिकल संबंधित सुविधाओं में सहयोग करने की भूमिका देनी  हो ,आज वे हम सब के जीवन की समस्याओं के निदान का एक अहम केंद्र बिंदु है. एलएनजे ग्रुप के ओएसडी  रजनीश वर्मा ने बताया की राजस्थान के अंदर यह पहला प्रयोग है जिसका श्रेय पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप जी की पहल को जाता है इस केंद्र का मुख्य रूप से उपयोग योग द्वारा अपने अधीनस्थ लोगों को स्वस्थ और निरोगी रहने का मंत्र देगी साथ में ध्यान के माध्यम से तनाव मुक्त रहने का अभ्यास कराएगी  इस केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसडब्ल्यूएम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रिजु झुनझुनवाला होंगे  इस कार्यक्रम में सभी स्थानीय विधायक को निमंत्रण भेजा गया है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक होंगे क्रमश: हकीम अली ( विधायक) ,महादेव सिंह खंडेला (विधायक ), वीरेंद्र चौधरी (विधायक ),राजेंद्र पारीक (विधायक), दीपेंद्र सिंह शेखावत (विधायक), सुरेश मोदी (विधायक), परसराम मोरदिया (विधायक) होंगे  इस कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में मौजूद होंगे विष्णु शर्मा राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी राजस्थान (अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल) ,पीएस जाट (पूर्व जिलाध्यक्ष) और वर्तमान में नियुक्त जिला अध्यक्ष  सुनीता गीठाला होगी  जवाहर फाउंडेशन सामाजिक सरोकार के तहत  कला, शिक्षा, साहित्य ,खेल कूद  महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण ,जल सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार