अजमेर का कोटा होते हुए सीधा ग्वालियर से जुड़ाव हेतु स्टेट हाईवे संख्या 26 नसीराबाद-सरवाड-देवली-कोटा को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर विकसित करें - लोकसभा में सांसद चौधरी ने रखी मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-DEC-2021 || अजमेर || हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- *स्टेट हाइवे संख्या 26 नसीराबाद - केकड़ी - देवली को आगामी बजट वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय राजमार्ग मंे करें क्रमोन्नत* लोकसभा के शीतकालीन सत्र में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने नियम 377 के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाले स्टेट हाईवे संख्या 26 नसीराबाद - कोटा को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित कराने हेतु संसद में मांग रखी सांसद चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र अजमेर में वर्तमान में स्टेट हाईवे संख्या 26 जो वर्तमान में एन एच 79 के समीप नसीराबाद बाई पास किमी 20 से प्रारंभ होकर सरवाड़ केकड़ी सावर होते देवली तक जाकर एन.एच.12 टोंक - कोटा मार्ग किमी 167 पर मिलता है, इस स्टेट हाईवे 26 की कुल लम्बाई 99 किमी है। जिसकी वर्तमान केरिजवे 7.00 मीटर चौडाई में है और एन एच 79 को एन एच 12 को आपस में मिलाता भी है। उक्त सड़क मार्ग पर नसीराबाद , लोहरवाडा, सराना , गोयला, सरवाड, जगपुरा अजगरा, केकड़ी, कोहड़ा, पारा, गुलगांव, सावर, नापाखेडा एवं देवली इत्यादि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र स्थापित है। उक्त मार्ग पर स्थित सरवाड कस्बे में ख्वाजा फकरूदीन की ऐतिहासिक दरगाह है जहंा दिन प्रतिदिन देश विदेश से जायरीन आते है तो वहीं दूसरी ओर केकड़ी कस्बे के आसपास ग्रेनाईट की खदाने एवं ऊन की बडी मण्डी है तथा सावर में मार्बल खदान एवं विपणन कार्य प्रगतिरत है। इसके अतिरिक्त इसी मार्ग पर प्रदेश का प्रमुख बिसलपुर बांध जिससे अजमेर, जयपुर एवं टोंक नागौर जिलों में पेयजल आपूर्ति होती है। वहीं नसीराबाद में सैनिक छावनी हेतु आवाजाही का प्रमुख सड़क मार्ग भी है, इसलिए उक्त राज्य राजमार्ग संख्या 26 पर नियमित भारी यातायात का दबाव बना रहता है। वर्तमान में यहां पर प्रतिदिन कुल पीसीयू 23250 है। यदि उक्त सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कर दिया जाता है तो अजमेर का सीधा कोटा होते हुए ग्वालियर से कम दूरी होने के साथ साथ सीधा जुड़ाव हो जाएगा। सांसद चौधरी ने लोकसभाध्यक्ष के माध्यम से केन्द्रीय सड़क मंत्री से आग्रह किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र में स्थित स्टेट हाइवे संख्या 26 नसीराबाद - केकड़ी - देवली को आगामी बजट वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय राजमार्ग मंे क्रमोन्नत कराने की सक्षम स्वीकृति विभागीय कार्ययोजनाओं में जारी कराने की कृपा करावें ताकि अजमेर संसदीय क्षेत्र के साथ -’साथ नागौर , राजसमन्द, टोंक, भीलवाडा एवं पाली के वासिन्दों को आवाजाही का एक नवीन सुगम मार्ग और उपलब्ध हो सके। ज्ञात रहे कि उक्त स्टेट हाईवे संख्या 26 को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित कराने के लिए अजमेर , सरवाड, नसीराबाद, केकडी के नागरिकों सहित विभिन्न संगठनो ने सांसद चौधरी को इस मुद्दे को लोकसभा में उठाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित कराने का आग्रह किया था

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार