राजस्थान राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 का समापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-DEC-2021 || अजमेर || विगत 27 दिसंबर 2021 से खेली जा रही प्रतियोगिता में लगभग 19 जिलों व भारतीय खेल प्राधिकरण के जयपुर केंद्र के लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता की 12 विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया व अपने-अपने आयु वर्ग में विजेता होकर रैंकिंग पॉइंट्स के साथ ही राजस्थान की टीम में शामिल होने का गौरव प्राप्त करने हेतु प्रयत्न किया लगभग ₹72000 प्राइज मनी के इस प्रतियोगिता में आज कैडेट व होप्स वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें होप्स गर्ल्स वर्ग में भीलवाड़ा की पूर्वांशा सिंह व जयपुर की प्रत्युषा शर्मा तृतीय स्थान पर रही वहीं जयपुर की राधिका सोनी द्वितीय व भारतीय खेल प्राधिकरण की समृद्धि व्यास प्रथम स्थान पर रही होप्स बालक वर्ग मुकाबले में जयपुर के विहान टांक व चुरू के जीशान खान तृतीय स्थान पर रहे जयपुर के आरव आचार्य द्वितीय तथा भावित सिंह बिष्ट प्रथम स्थान पर रहे कैडेट गर्ल्स के वर्ग में जयपुर की समीक्षा बोरा व राधिका सोनी तृतीय स्थान पर रही वहीं भारतीय खेल प्राधिकरण की गीतिका द्वितीय व समृद्धि व्यास प्रथम स्थान पर रही कैडेट बालक वर्ग में तृतीय स्थान जयपुर के आरव अचार्य व पाली के मौलिक राजावत ने जीता वहीं द्वितीय स्थान बीकानेर के अरमान बांठिया व प्रथम जयपुर के दिव्यश सोनी ने प्राप्त किया पारितोषिक वितरण भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री हनीफ मुहम्मद भारतीय टेबल टेनिस संघ के सीईओ श्री धनराज चौधरी भारतीय टेबल टेनिस संघ की टेक्निकल कमिटी के श्री अनिल दुबे अजमेर जिला संघ के श्री शेखर कटिहार व पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के श्री सुरेश शर्मा के आतिथ्य में हुआ

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न