अजमेर के मूलचंद चौहान इनडोर स्टेडियम में सत्र 2021 की अंतिम टेबल टेनिस रैंकिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता |

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-DEC-2021 || अजमेर || अजमेर के मूलचंद चौहान इनडोर स्टेडियम में सत्र 2021 की अंतिम टेबल टेनिस रैंकिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यूथ बॉयज अंडर-19 वर्ग के सेमीफाइनल में अजमेर के देवांश मुद्गल ने आदित्य जैन को 4-1 से तथा जयपुर के मानव गुप्ता ने बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी को 4–3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां देवांश ने मानव पर 4 – 0 से जीत दर्ज की अंडर 17 गर्ल्स के सेमीफाइनल में जयपुर की आद्या सिन्हा ने हमशहरी समायरा शर्मा को 4– 3 से तथा अजमेर की यशिका शर्मा ने कोटा की प्रियांशी प्रजापति को 4–3 से परास्त किया फाइनल में यशिका ने आध्या को 4-2 से हराया अंडर 15 गर्ल्स में जयपुर की आद्या सिन्हा व सुहानी बांठिया तृतीय स्थान पर रही वही जोधपुर की सुनिधि दीवान द्वितीय व जयपुर की समायरा शर्मा प्रथम स्थान पर रही 17 वर्षीय बालक वर्ग में जयपुर के मानव गुप्ता तथा वरुण गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे वही अजमेर के देवांश मुद्गल द्वितीय तथा बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी प्रथम स्थान पर रहे अंडर 15 बालक वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे जयपुर के अक्षत बरनोलिया और अबीर लीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर आरोन गुप्ता और प्रथम स्थान पर बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी रहे लगभग ₹72000 की प्राइस मनी वाली इस प्रतियोगिता का कल 30 दिसंबर को आखिरी सत्र खेला जाएगा प्रतियोगिता में पुरुष व महिला की 6 – 6 आयु वर्ग में विजेता प्रतियोगी रैंकिंग पॉइंट्स मेडेलियन सर्टिफिकेट जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम में अपना दावा मजबूत करने का प्रयास कर रहे है आज पारितोषिक वितरण चार्टर्ड अकाउंटेंट ललित माहेश्वरी एक्वा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जेपी दाधीच व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत व महासचिव देवेंद्र सिंह शेखावत के आतिथ्य में हुआ इस अवसर पर कराटे संघ के रणवीर सिंह खुराना व भारतीय टेबिल टैनिस महासंघ के सीईओ धनराज चौधरी भी उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया