ध्यान एवं योग करने से आत्मिक शांति मिलती है - डोटासरा पुलिस लाइन में 20 लाख की लागत से बनेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-DEC-2021 || सीकर || हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ध्यान एवं योग करने से आत्मिक शांति मिलती है! पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा आज पुलिस लाइन मैं जवाहर फाउंडेशन द्वारा आर एस डब्ल्यू एम के सहयोग से स्थापित जवाहर ध्यान एवं योग केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है मनुष्य एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य है विचार स्वयं और स्फूर्ति देने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करता है यह व्यायाम के बारे में मैं नहीं है लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है ! हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बन कर हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।समारोह की अध्यक्षता करते हुए जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं आरएसडब्ल्यूएम के चेयरमैन रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि जवाहर फाउंडेशन सामाजिक सरोकार के तहत कला शिक्षा साहित्य खेलकूद महिला सशक्तिकरण पर्यावरण जल सुरक्षा एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण अल्प आय वर्ग एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए जवाहर फाउंडेशन ने अजमेर भीलवाड़ा एवं बांसवाड़ा में ₹1 दीजिए स्वाभिमान के भोजन कीजिए योजना प्रारंभ की है। जिसमें प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र पारीक ने घोषणा की कि पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए 20 लाख रुपए की लागत की अत्याधुनिक लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। राजस्थान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं विधायक हकीम अली ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को पहुंचाने के लिए समाजसेवी संस्थाएं आगे आएं। समारोह में जिला कलेक्टर अभिचल चतुर्वेदी ने कहा कि कोविंद 19 संक्रमण के कारण बनी परिस्थितियों से अल्प मध्यमवर्ग एवं अल्प वर्क आय वर्ग की स्थिति ठीक नहीं है स्वयंसेवी संस्थाओं को जरूरतमंद की मदद के लिए अहम भूमिका निभानी चाहिए। समसमारोह में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो की दैनिक दिनचर्या में अधिकतम व्यस्त रहने के कारण तनाव में रहते हैं उनको तनाव रहित करने के लिए ध्यान एवं योग केंद्र की स्थापना की गई हैं।जिससें निश्चय ही बेहतर पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा ! इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन जीवन खान पी एस जाट सीकर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनीता गीढ़ाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षनक रामचंद्र मुंड पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र शर्मा एवं राजेश कुमार भी उपस्थित थे। समारोह में जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी हिंदू सबरवाल रजनीश कुमार शिव कुमार बंसल महेश चौहान लोकेश चरण हेमराज सिसोदिया ने अतिथियों का को गुलदस्ता शाल एवं स्मृति चिन्ह वेट किए। समारोह में राष्ट्रीय कवि लोकेश चारण ने शहीदों पर कविता सुना कर खूब वाहवाही लूटी।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार