पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का किया निरीक्षण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-NOV-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------ पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की गनाहेड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में सम्मिलित होकर आमजन की समस्याओं को सुना और आमजन द्वारा बताए गए विषयों के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ ही शिविर में ग्रामीणों को पट्टे, पेंशन स्वीकृति आदेश, कृषि उपकरण आदि वितरित कर लाभान्वित किया। विधायक रावत ने ग्रामीणों से अपील की कि, अधिक से अधिक संख्या में अपने दैनिक जीवन में आ रही समस्याओं को लेकर शिविरों में पहुंचे, ताकि हाथों हाथ समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही हो सके। साथ ही विधायक रावत ने कहा कि, प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में गांवों का चहुमुखी विकास हुआ है। मेरे निरंतर प्रयासरत रहने का परिणाम रहा कि, ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में लगभग 15 करोड के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। साथ ही पंचायत के चहूंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। करवाए गए प्रमुख विकास कार्य निम्नलिखित हैं - 👉 पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत करवाया। 👉 गन्नाहेड़ा विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत सुचारू संचालन करवाया। 👉 पंचायत के गांव ढाणियों में बिसलपुर का पानी पहुंचाया। 👉 832 किसानों को 9.74 लाख रू फसल खराबा अनुदान दिलवाया। 👉 पीएमजीएसवाई योजना अन्तर्गत राशि 255 लाख से निम्नलिखित सड़के बनवाई - 1. मोतीसर से नाडी द तक 2.420 किमी सड़क 2. एल 111 संपर्क सड़क से मालियों की ढाणी तक 700 मीटर सड़क 3. एल 112 संपर्क सड़क से रावतो की ढाणी तक 1.600 किमी सड़क 4. गनाहेड़ा चावंडिया सड़क से सरपंच की ढाणी तक 1.550 किमी सड़क 5. ए आर से झुंतों की ढाणी तक 1.40 सड़क 👉 राशि 30 लाख से रमसा से गनाहेड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 कक्षा कक्ष बनवाएं। 👉 फायसागर खरेखड़ी पुष्कर गनाहेड़ा क्षेत्र 2 किमी सड़क, राशि 58 लाख स्वीकृत करवाई। 👉 विधायक कोष की राशि 20.50 लाख से सार्वजनिक यात्री प्रतीक्षालय सहित स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा उपकरण, खुले बरामदे, हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग, सीसी रोड, श्मशान में टीन शेड, हैंडपंप लगाना आदि विकास कार्य करवाए। 👉 सांसद मद की राशि 17 लाख से प्रेम पुलिया निर्माण एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी का निर्माण करवाया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया