नोटबंदी की बरसी पर कांग्रेसियों की वेबीनार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-NOV-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी की पांचवी बरसी पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा वेबिनार का आयोजन पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल की सदारत में किया गया ! चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि नोटबंदी की पांचवी बरसी पर केंद्र की भ्रष्ट भाजपा सरकार ने 5 साल पहले बिना किसी पुख्ता तैयारी और विचार विमर्श के नोटबंदी जैसा गंभीर फैसला लिया था उनका कहना था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार रुकेगा, काला धन वापस आएगा, अर्थव्यवस्था कैशलेस हो जाएगी ,आतंकवाद रुकेगा एवं महंगाई पर अंकुश लगेगा। परंतु नोटबंदी के 5 साल पूरे होने के बावजूद ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वेबीनार में विभिन्न वक्ताओं ने गिरती जीडीपी ग्रोथ भुखमरी महंगाई बेरोजगारी एवं पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र की मोदी सरकार की नोटबंदी जिम्मेदार है। वक्ताओं ने कहा कि नोटबंदी में देश को गर्त में धकेल दिया है और पिछले 70 सालों में जो कमाया ,जो बनाया उसे मोदी सरकार तबाह कर रही हैू ! वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रहीं है ! वेबीनार में कुलदीप कपूर शिव कुमार बंसल महेश चौहान मामराज सेन फकरे मोईन डॉ जी एस बुंदेला डॉ मयंक शुभम डॉ सतीश शर्मा डॉ सुरेश गर्ग डा मंसूर आरिफ हुसैन अशोक बिंदल आदि ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार