आचार्य श्री का पद पदारोहण दिवस भक्तिभाव से मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-NOV-2021 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति एवं महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा वर्तमान के वर्धमान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज का आचार्य पद पदारोहण दिवस बहुत ही भक्तिभाव एवम हर्षोल्लास से मनाया गया युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी व श्री दिगंबर जैन महासमिति के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि अजमेर संभाग द्वारा सकल दिगम्बर जैन समाज की सामूहिक प्रभात फेरी प्रातः 8 बजे से समिति की पार्श्वनाथ कॉलोनी इकाई (महावीर सर्कल) व जैन धर्मावलंबियों के संयोजन में कीर्ति स्तंभ से प्रारम्भ की गई जो अजमेर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सोनी जी की नसिया पहुची सभी सदस्यो के हाथ मे जैन झंडे व तख्तियां थी जिसमे आचार्य श्री के द्वारा दी गई प्रेरणा का उल्लेख अंकित था इस अवसर पर सभी ने आचार्य श्री जयवंत हो व मा का लाल कैसा हो मुनि विद्यासागर जैसा हो जैसे अनेको नारो से वातावरण को गुंजानमाय कर दिया इससे पूर्व कीर्त्ति स्तंभ पर आचार्य श्री के छाया चित्र के सम्मुख आरती की गई तत्पश्चात समिति कोषाध्यक्ष श्रीयांश जी पाटनी व अनिता जी पाटनी के संयोजन में सोनी जी नसिया में सामूहिक रूप से गुरुवर की अष्ट द्रव्यों से भव्य पूजन भक्तिभाव से किया गया पूजन विशाल लुहाडिया द्वारा कराई गईं। एवम भजनों पर महिला सदस्याओं ने भावविभोर होकर भक्ति की श्री दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी व प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि आज से 54 वर्ष पूर्व विद्यासागर जी महाराज ने अजमेर के कीर्तिस्तंभ से ही मुनि दीक्षा ली थी व 50 वर्ष पूर्व आचार्य श्री के पद पर विराजमान हुए थे इस अवसर पर समिति की सभी सदस्याएं समिति की नई साड़ी धारण करके एवं पुरुषवर्ग कुर्ता पायजामा पहन कर आये एवम कार्यक्रम को सफल बनाया इस अवसर पर अतुल पाटनी, ताराचंद सेठी, कमल गंगवाल, संजय कुमार जैन, राजकुमार बिलाला,सुनील गदिया,दीपक दोसी,पदम कांत गदिया, अभयकुमार जैन,अशोक सुरलाया,विनय गदिया,प्रवीण कासलीवाल एवम महिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती शिखा बिलाला, संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या, समाजश्रेष्ठी श्रीमती प्रतिभा सोनी, श्रीमती नवल छाबड़ा,श्रीमती पूनम बड़जात्या,श्रीमती रेणु पाटनी,श्रीमती लता जैन,श्रीमती मंजू गंगवाल,श्रीमती शशि बज,श्रीमती रिंकू कासलीवाल,श्रीमती इंद्रा कासलीवाल,श्रीमती अचला सिंघी,श्रीमती शशि गंगवाल,श्रीमती अनामिका अशोक सुरलाया,श्रीमती शांता काला, सहित सैकड़ों जैन अनुयायी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार