रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से यात्रियों की सुरक्षा सुदृढ़ लावारिस बच्चों को बचाने सहित खोया सामान किया सुपुर्द

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-NOV-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------- उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिये सदैव प्रयासरत् रहता है और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा जाता है। रेलवे सुरक्षा बल पूर्ण सजगता और मुस्तैदी के साथ कार्य कर लावारिस हाल में पाये गये बच्चो को चाईल्ड हैल्प लाईन तक पहुॅचाने के साथ ही यात्रियों तथा उनके सामान की सुरक्षा सुनिष्चित कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से भीलवाडा स्टेशन पर दिनांक 08.11.2021 को सवारी गाड़ी संख्या 02995, के आगमन पर प्लेटफार्म नं .1 पर एक नाबालिक लड़के को रोता हुआ पाकर उसे चाईल्ड हैल्प लाइन, भीलवाड़ा के सुपुर्द किया गया इसी प्रकार दिनांक 10.11.21 को उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन बुकिंग हॉल में एक बालक लावारिस हालत में घुमता मिला, जिसे चाईल्ड हैल्प लाईन उदयपुर को सुपुर्द किया गया। दिनांक 05.11.2021 को गाड़ी संख्या 02093 (पुरी-जोधपुर स्पेशल) में एक लेडिज पर्स, जिसमें महिला का सोने का मंगलसूत्र, 02 मोबाईल, एटीएम कार्ड एवं अन्य कीमती सामान इत्यादि थे, के पाये जाने पर रेलवे सुरक्षा बल, जोधपुर द्वारा यात्री को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार दिनांक 06.11.2021 को सवारी गाडी सं. 02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल एक्स. में एक यात्री का सूटकेस गाडी में छूट गया। रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफ अजमेर मण्डल द्वारा सूटकेस प्राप्त कर यात्री को सुपुर्द किया गया। रेलवे यात्रियों की सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल हमेशा तत्पर है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी