हाथीखेडा में प्रशासन गांवो के संग अभियान में पट्टे बांटे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-NOV-2021 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेन्द्र सिंह रलावता ने हाथीखेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय भवन में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान में कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह अभियान चला कर भूमि का मालिकाना हक दिया है जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए उन्होने शिविर का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणो ओर जनता को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए। यदि ग्रामीणो को औपचारिकता पूरी करने में कोई दिक्कत आती हो तो आप उनको पूरा सहयोग करे। तभी सरकार का सपना साकार होगा। कार्यक्रम के दौरान रलावता का ग्रामवासियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर हाथीखेडा में जिला परिषद के सदस्य श्रीलाल तंवर, सरपंच लाल सिंह रावत, बाबू सिंह करसा, रामदेव सिंह काजीपुरा, मांगीलाल रावत, छोटू सिंह रावत, वचन सिंह रावत हाथीखेडा, कन्नू सिंह बोराज, अहमद हुसैन, मुकेश सिंह राठौड, रूप सिंह राणावत आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया