आचार्य श्री के पद पदारोहण दिवस पर बालिका छात्रावास में सेवाकार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-NOV-2021 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति एवम महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा सांगानेर जयपुर स्थित श्रमण संस्कृति बालिका छात्रावास मे जैन संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के पद पदारोहण दिवस पर सभी बालिकाओ को को ठंड से बचाव हेतु कार्डिगन (स्वेटर) मोजे व बालिकाओ के उपयोग हेतु जरूरत का सामान महासमिति के संरक्षक एवं समाजसेवी श्री राकेश जी पालीवाल, श्रीमती कमलेश जी पालीवाल, समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु अतुल पाटनी व श्रीमती वर्षा बडजात्या के सहयोग से भेंट किए गए राजस्थान महिला अंचल अध्यक्ष श्रीमती शालिनी बाकलीवाल ने बताया कि आचार्य श्री के स्वर्णिम महोत्सव के उपलक्ष पर भजन व काव्य पाठ किया गया राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि छात्रावास की बालिकाएं लोकिक शिक्षा के साथ साथ धार्मिक शिक्षा व संस्कार भी ग्रहण करती हे तत्पश्चात महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला जी डोडिया की प्रेरणा से सभी संस्कारित एक सौ चालीस बालिकाएं धार्मिक प्रवचन करके व आनलाइन जैन समाज के छोटे बच्चों को पढा रही हे व जैन समाज का नाम रोशन कर रही हे समिति के महामंत्री कमल गंगवाल व प्रवक्ता संजय जैन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर राजस्थान अंचल की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी बाकलीवाल, समिति संरक्षक श्री राकेश पालीवाल श्रीमती कमलेश पालीवाल, युवामहिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी,मंत्री श्रीमती आशा पाटनी, श्रीमती रेखा जैन, सांगानेर छात्रावास का स्टाफ आदि मोजूद रहा अंत मे मंत्री श्रीमती आशा पाटनी ने सभी का आभार प्रकट किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न