नसीराबाद छावनी मे अल्पसंख्यक वर्ग से श्रीमान सुशील कुमार गदिया (जैन) जी को केन्द्रीय नेतृत्व ने छावनी परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-NOV-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट :- श्याम सांखला ----------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद छावनी मे अल्पसंख्यक वर्ग से श्रीमान सुशील कुमार गदिया (जैन) जी को केन्द्रीय नेतृत्व ने छावनी परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर जिला देहात के जिलाध्यक्ष हारुन खान के नेतृत्व मे नवनियुक्त छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार गदिया जी के नसीराबाद स्थित कार्यालय पर पहुंच कर उन्हें माला व साफा पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया साथ ही शिर्ष नेतृत्व के केन्द्रीय रक्षा मंत्री जनाब राजनाथ सिंह, अजमेर लोकसभा सांसद जनाब भागीरथ चौधरी साहब नसीराबाद के लोकप्रिय विधायक जनाब रामस्वरूप लांबा साहब और भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष जनाब देवीशंकर भूतड़ा साहब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हारुन खान ने आशा वयक्त करी जो विकास कार्य नसीराबाद छावनी के भाजपा बोर्ड मे बाकी रह गए थे उन्हे अब विकास के पंख लगाने मे नवनियुक्त ऊर्जावान, कर्मठ, ईमानदार छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष जनाब सुशील कुमार गदिया जी कोई कसर बाकी नही छोडेंगे। साथ ही खासतौर से अजमेर के लोकप्रिय सांसद जनाब भागीरथ चौधरी और नसीराबाद विधानसभा के लाडले विधायक जनाब रामस्वरूप लांबा जी व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जनाब देवीशंकर भूतड़ा जी का इसलिए भी विशेष आभार जताया की उन्होने इस बार अल्पसंख्यक समुदाय से इस पद के लिए सम्मान दिलाया।
Comments
Post a Comment