अजमेर में जन्मे पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ बनने पर अग्रवाल समाज ने जताई खुशी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-NOV-2021
|| अजमेर || ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर अजमेर में जन्मे पराग अग्रवाल के नियुक्त होने पर अग्रवाल समाज अजमेर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज व अजमेर के लिए यह गर्व की बात है कि श्री पराग अग्रवाल का जन्म 21 मई 1984 को जे एल एन हॉस्पिटल अजमेर में हुआ था। इनके माता-पिता श्रीमती शशि अग्रवाल व श्री रामगोपाल अग्रवाल खजाना गली तथा उसके बाद धानमंडी में रहते थे दोनों की सर्विस लग जाने के कारण वे लोग परिवार सहित बोम्बे चले गये। श्री पराग अग्रवाल ने आई आई टी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी टेक की पढ़ाई की और इसके बाद स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की। पराग अग्रवाल लगभग 10 वर्षों से ट्विटर कंपनी से जुड़े हुए हैं उन्होंने एक विशेष सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ट्विटर जॉइन किया था, ट्विटर ने उन्हें 2018 में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाया था। ट्विटर से पहले पराग अग्रवाल माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी लैब्स के साथ काम कर चुके हैं।
अग्रवाल ने बताया कि श्री पराग अग्रवाल के माता पिता 4 दिसम्बर को अजमेर आ रहे हैं उनके अजमेर आगमन पर अग्रवाल समाज अजमेर की और से उनका अभिनंदन किया जायेगा।
श्री पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ पद पर नियुक्त होने पर उन्हें बधाई देने व प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षकगण सत्यनारायण गर्ग, रमेशचन्द अग्रवाल, डा. जे के गर्ग, गिरधारीलाल मंगल व श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षकगण बी पी मित्तल, नरेन्द्र मंगल, प्रेमचंद अग्रवाल, उमेशचन्द गुप्ता, कैलाशचन्द अग्रवाल, अशोक पंसारी, लज्जाशंकर गोयल, अशोक गोयल, हनुमान दयाल बंसल व जवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, युवा शाखा अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव अशोक गोयल, अनिल कुमार मित्तल, अनिल बाडमेरी, श्रीमती अनिता बंसल, बीना गुप्ता, रेणु मित्तल व पारुल अग्रवाल सहित पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, दिनेश चंद तायल व आर एस अग्रवाल आदि पदाधिकारी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment