डॉ रमा गर्ग की पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-NOV-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- मनोरम आर्ट अजमेर द्वारा सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रमा गर्ग द्वारा की गई पेंटिंग की दो दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का श्रीनगर रोड अजमेर स्थित कमलेश मेमोरियल हॉस्पिटल पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। डॉ रमा गर्ग ने बताया कि प्रदर्शनी में एक्रेलिक कलर से समकालीन थीम पर 100 से अधिक पेन्टिग प्रदर्शित की गयी ! इस अवसर पर डॉ रमा गर्ग ने कहा कि पेंटिंग करने एवं पेंटिंग को निहारने से मानव शरीर में नव ऊर्जा का संचार होता है एवं कला कलाकार के आनंद के स्नेह और प्रेम तथा आदर्श और यथार्थ को समन्वित करने वाले प्रभावोंत्पादक अभिव्यक्ति है !वास्तव में कला सुंदरता की अभिव्यक्ति है और समृद्धि की परिचायक है । इस अवसर पर लता शर्मा विपिन गुप्ता विनी गुप्ता पारूल भार्गव नीरू शर्मा पूनम सक्सेना आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ! उल्लेखनीय है कि अजमेर कीक सुप्रसिद्ध स्त्री एवं रोग विशेषज्ञ डॉ रमा गर्ग द्वारा निर्मित पेंटिंग की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है एवं डॉ रमा गर्ग द्वारा निर्मित पेंटिंग को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न