फिल्म निर्माता व निदेशक श्याम सोनी ने कहा दुनिया को अलविदा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-NOV-2021
|| जयपुर || फिल्म निर्माता व निदेशक श्याम सोनी ने दुनिया को अलविदा कह दिया । सोमवार को खेतड़ी मे उनका दाह संस्कार किया गया। उनके निर्देशन मे वर्ष 2006 मे संस्कृत फिल्म मुद्रा राक्षस बनी थी। उसके बाद उन्होंने कई धारावाहिक एवं फिल्मो मे कहानी लेखन भी किया। उनके निधन कि खबर सुनने के बाद उनके प्रशंसको मे शोक कि लहर दौड़ पड़ी। निधन कि खबर के बाद उनके प्रशंसक भवानी सिंह राठौर, मोहम्मद शकील कुरैशी, मोहम्मद साजिद कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार सलीम इदरीसी, आदि ने शोक वयक्त किया है।।।
Comments
Post a Comment