जरूरतमंद बिटिया के विवाह में ज्योति विकास समिति ने कन्यादान दिया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-NOV-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ ज्योति विकास समिति द्वाराअर्जुन लाल सेठी कॉलोनी स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाली एक बच्ची की शादी में कन्यादान का सामान दिया गया। लोकेश मिश्रा ने बताया कि कन्यादान में शादी के बेस, गरम ब्लैंकेट, बर्तन, मेकअप बॉक्स, सूटकेस आदि सामान दिए गए। ज्योति विकास समिति (रजिस्टर) के डायरेक्टर रॉबिन मार्शल एवं लोकेश मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले कई दिनों से अजमेर के आसपास के क्षेत्रो संस्था द्वारा कई सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गरीबों के लिए राशन सामग्री, हॉस्पिटल में पी पी किट आदि सामग्री भी दी जा रही है। और संस्था द्वारा गरीब बच्चियों की शादी में भी मदद की जाती है।
इस अवसर पर ज्योति विकास समिति के डायरेक्टर रॉबिन मार्शल लोकेश मिश्रा चेतन मिश्रा आकाश महेना निलेश आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment