विशेष साज-सज्जा के साथ बाबा श्याम का मनाया का जन्मदिन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-NOV-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के सदस्यों द्वारा आज एकादशी पर आज पूरण चंद गर्ग के कृष्ण गंज स्थित मकान में बाबा श्याम का आकर्षक मनभावन शृंगार मोगरा,गुलाब,हज़ारा के फूलों से सजा कर किया आकर्षक शृंगार कर के श्रृद्धा पूर्वक भजन गाये आज भजनो में दिव्यांश ने यो कुण श्रृगांरियो महारे बाबा न बण्डो बना दियों , रजनी गर्ग ने थाली भर कर लाई रे खिचड़ो सहित अन्य भजन गाये।आज संस्था अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार गर्ग ग़ौ भक्त अनिल गर्ग , दिव्यांश गर्ग , पुष्पेंद्र डीडवाणिया,रजनी गर्ग ,सीमा गर्ग ,ने भजनों से बाबा को रिझा कर सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करके मनाया बाबा का जन्मदिन ।
Comments
Post a Comment