कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत एवं केंद्रीय मंत्री शेखावत से शिष्टाचार भेंट की विधायक रावत ने
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-NOV-2021
|| अजमेर || हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निजी कार्यक्रम के तहत पुष्कर आगमन पर पुष्कर के विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने स्वागत किया।
राज्यपाल गहलोत ने विधायक रावत के साथ जगतपिता ब्रह्मा जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। विधायक रावत ने राज्यपाल को पुष्कर नगरी के महत्व के बारे में बताया। नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक ने विधायक रावत द्वारा पुष्कर नगरी को वैश्विक पटल पर अनूठी पहचान दिलाने के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कर्नाटक के राज्यपाल ने विधायक रावत के प्रयासों की सराहना की एवं पीठ थपथपाई।
इसके साथ ही विधायक रावत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की एवं पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति योजना की शीघ्र क्रियान्विति करवा कर घर-घर तक पानी पहुंचाने की मांग की। शेखावत ने शीघ्र कार्रवही हेतु आश्वस्त किया।
इसी के साथ विधायक रावत ने पुष्कर क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शिरकत कर वर वधू को सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
नगर पालिका पुष्कर चेयरमैन कमल पाठक एवं भाजपा कार्यकर्ता विधायक रावत के साथ थे।
Comments
Post a Comment