समाजसेवी वाधवानी ने मनाया सेवा कार्य कर जन्मदिन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-NOV-2021
|| नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला------------------------------------------------------------------------------------------------- गुरुवार को समाजसेवी भरत वाधवानी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर वाधवानी परिवार के साथ कोटडा स्थित जय अंबे सेवा समिति वृद्ध आश्रम में पहुंचकर आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को भोजन करा कर बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया जानकारी देते हुए समाजसेवी भरत वाधवानी ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही बधाइयां देने वालों का मीडिया हाउस कार्यालय पर तांता लगा रहा जन्मदिन के अवसर पर सर्वप्रथम वाधवानी ने बाबा भोलेनाथ की पूजा आराधना कर माता पिता का आशीर्वाद लिया वहीं दूसरी ओर कबूतरों को दाना डालकर गायों को गुड वे चारा खिलाकर सभी मित्र गणों को वाधवानी ने जन्मदिन की बधाई देने पर धन्यवाद व्याप्त किया
Comments
Post a Comment