अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जैसलमेर के स्वर्णिम भवन का उद्घाटन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-NOV-2021 || जैसलमेर || अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जैसलमेर के नवनिर्मित स्वर्णिम भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान जैसलमेर जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, ठाकुर विक्रम सिंह नाचना, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष कुमार, जॉन प्रमुख राजयोगिनी बीके पूनम दीदी, उपाध्यक्ष राजयोगी बीके राजू भाई बीके राजू भाई, राजयोगिनी बीके फूल देवी, राजयोगिनी बीके रीटा बहन, राजयोगिनी विजया बहन, राजयोगिनी बीके मनीषा बहन, राजयोगिनी बीके बबीता दीदी, बीके रितु बहन, बीके स्नेहा बहन, बीके शील देवी, सुरेश शारदा, हसन भाई, सुरेश जाटोल उपस्थित थे। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने स्वर्णिम भवन के उद्घाटन के अवसर पर ईश्वरीय ब्रम्ह कुमारी बहनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण होने से ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की गतिविधियों का और अधिक विकास होगा। कार्यक्रम के शुभारंभ में बाड़मेर के ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवम बिहारी पंवार ने अतिथियों के सम्मान में भक्ति गीत पेश किए। कार्यक्रम का आगाज सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर उदयपुर सेवा केंद्र की प्रमुख बीके रीटा बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर डूंगरपुर, बाड़मेर एवं अन्य स्थानों से ब्रह्माकुमारी बहने उपस्थित हुई है। उन्होंने बताया कि ईश्वरीय विश्वविद्यालय का लक्ष्य आध्यात्मिक ज्ञान योग के द्वारा मन की बुराइयों को दूर करना, राजयोग द्वारा मन को सशक्त ऊर्जावान बनाना, राजयोग द्वारा घर गृहस्ती में रहकर मन को शांत करके घर परिवार को जोड़ना, व्यसनों से मुक्ति, अच्छा लक्ष्य देकर ऊंचा स्वमान देना, एक भगवान एक विश्व परिवार का कांसेप्ट देकर मानव धर्म में सभी को सम्बल देना है। उद्घाटन समारोह का संचालन बाड़मेर के हरीश भाई ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत