रेलवे अस्पताल में सर्जरी द्वारा रोगी की 9X6 इंच आकार की गाँठ निकाली

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-NOV-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------- रेलवे अस्पताल मे अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा एक बुजुर्ग पुरुष रोगी जिसके पीठ के निचले भाग पर लाईपोमा जिसे सामान्य रूप से गाँठ कहा जाता है, की सफल सर्जरी रेलवे अस्पताल के डॉ मुकेश बागडी व उनकी टीम द्वारा की गयी | बुजुर्ग पुरुष रोगी इस 9 इंच लम्बी और 6 इंच चौड़े आकार की गाँठ से अत्यधिक परेशान था| इस बुजुर्ग रोगी को सामान्य एनेस्थेसिया दिया जाना उपयुक्त नहीं था, ऐसे में डॉ प्रिया द्वारा बहुत ही बेहतर तरीके से थोरैसिक सेग्मेंटल स्पाइनल एनेस्थेसिया दिया गया | जिसके पश्चात् द्वारा यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी | डॉ. मुकेश बागडी व उनकी टीम ने इस उत्कृष्ट सर्जरी के पश्चात् निरंतर समर्थन और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए मुख्य चिकत्सा अधीक्षक रेलवे अस्पताल श्री पी सी मीणा को विशेष धन्यवाद दिया | उल्लेखनीय है एक लाईपोमा वसायुक्त ऊत्तक की एक गांठ होती है जो त्वचा के ठीक नीचे बढ़ती है। जब इसे छुआ जाता है तो यह लाईपोमा आसानी से हिल जाती हैं| यह कठोर नहीं होती है बल्कि रबर जैसी होती हैं। यदि दैनिक दिनचर्या में यह परेशान करने लगे तो सर्जरी ही इसका उपाय होता है

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न