जन सहयोग से हर सेवा संभव-श्रीमती मधु पाटनी श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति ने किया 75 वी बालिका के विवाह में सहयोग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-NOV-2021 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा विधवा महिलाओ व अन्य पीड़ित एवम जरूरतमंद महिलाओ के लिए समय समय पर किये जाने वाले सेवाकार्यो की कड़ी में आज बड़ी नागफानी की रहने वाली जरूरतमंद महिला की बालिका के विवाह में सहयोग किया गया श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने इस अवसर पर सदस्याओं, समाजसेवियों आदि से सहयोग कराते हुए कहा कि जन सहयोग से हर कार्य को हाथ मे लेकर उसे सफलता से सम्पादित किया जा सकता हैं अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि आज समिति द्वारा समाजश्रेष्ठी श्रीमती प्रतिभा सोनी के आथित्य में व समिति की सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में 75 वी बालिका के विवाह में सहयोग किया गया जिसमें दुल्हन का बेस,इक्कीस साड़ियां,चांदी की पायल बिछिया,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,दूल्हे का सूट,स्टील के बर्तन,सेलो के आइटम,कुकर, ओवन,मिक्सी,गेस,पंखा,सूटकेस,प्रेस,सेलो की चार कुर्सियां, ब्लेंकेट्स,परिवारजन के वस्त्र आदि युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु अतुल पाटनी, श्रीमती नोरत बाईजी सिंगी,श्रीमती प्रतिभा सोनी, श्रीमती अनिता शरद बड़जात्या, पदमचंद जैन आदि के सहयोग से भेंट कराए गए मंत्री सोनिका भैंसा ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी, भावना बाकलीवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती नवल छाबड़ा,सर्वोदय कॉलोनी इकाई मंत्री श्रीमती रेणु पाटनी, सरावगी मोहल्ला इकाई अध्यक्ष मंजू गंगवाल,युवा प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती रिंकू कासलीवाल आदि मौजूद रही

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न