परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर परशुराम सर्किल पर रैली के साथ 31 की 3100 दीपक प्रज्वलित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-NOV-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------- आज परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर रैली एवं दीपदान का आयोजन किया गया अंकित गॉड एवं लोकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विप्र सेना अजमेर इकाई द्वारा परशुराम मूर्ति स्थापना महोत्सव के पूर्व संध्या पर 20 शनिवार को एक विशाल रैलीशाम 5:00 बजे से पर्वत पुरा से परशुराम सर्किल तक एक वाहन रैली निकाली गई। और परशुराम मंदिर व सर्किल 3100 दीपको द्वारा दीपदान किया गया ।इस कार्यक्रम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुनील तिवारी , बलराम शर्मा जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुऐ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवारी जी ने कहा कि आज सर्किल पर मूर्ति स्थापना ब्राह्मण समाज के लिए गौरव का विषय है।
कार्यक्रम में पार्षद ज्ञान सारस्वत, समीर शर्मा, जेके शर्मा, एडवोकेट विवेक पाराशर पारसर, आदि लोगों ने ने भी दीप प्रज्वलित कर परशुराम भगवान अमर रहेके नारे लगाए।
कार्यक्रम में विप्र सेना संयोजक लोकेश मिश्रा, शहर अध्यक्ष अंकित गॉड,दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष तुषार उपाध्याय, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष महेश्वर झा, दक्षिण विधानसभा मंत्री उत्सव शर्मा, आशीष त्रिपाठीअरविंद आदि भी उपस्थित रहें
Comments
Post a Comment