खरीद प्रक्रिया को सुगम व पारदर्शी बनाने के लिये GeM पोर्टल के उपयोग से इस वर्ष के प्रथम 6 माह में 67 करोड़ रूपये से अधिक की खरीद

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- रेलवे द्वारा उपयोग में लिये जाने वाले उत्पादों तथा सेवाओं से सम्बंधित खरीद को सुगम व पारदर्शी बनाने के लिये GeM (Government E-Market Place) पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है, जिससे विक्रेताओं का कार्य प्रत्येक स्तर पर आसानी से निष्पादित किया जा सकें। श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के मार्गदर्शन तथा उनके सूचना प्रौद्योगिकी अनुभव से उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वित्तीय वर्ष के प्रथम 6 माह में 67 करोड़ रूपये से अधिक की खरीद इस पोर्टल के माध्यम से की गई है, जोकि डिजीटल इण्डिया की ओर बढते कदम का परिचायक है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे, वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद में GeM के प्रयोग करने में अग्रणी है और इसका व्यापक उपयोग कर खरीद प्रक्रिया को सुगम बनाने के साथ-साथ पारदर्शी भी बनाया है। GeM (Government E-Market Place) पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है। जहॉ पर सरकारी खरीद की जाती है। यह सरकारी खरीद का पोर्टल है तथा उसी तरह कार्य करता है जिस प्रकार व्यक्तिगत खरीद फ्लिपकार्ट और अमेजन पर की जाती है। GeM (Government E-Market Place) पोर्टल का उपयोग रेलवे पर 2017 से किया जा रहा है तथा प्रतिवर्ष इसके माध्यम से खरीद की दर बढ रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वित्तीय वर्ष के प्रथम 6 माह में GeM के माध्यम से 67 करोड़ रूपये से अधिक की खरीद/सेवाएं प्राप्त की गई, जोकि वर्ष 2020-21 की कुल खरीद की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे के इस कदम ने भारत सरकार की डिजीटल इंडिया मुहिम में सक्षम, प्रभावी और किफायती गर्वनेंस की सुनिश्चितता करने के लिए सतत् भागीदारी निभाई है। उत्तर पश्चिम रेलवे, वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद में ळमड के उपयोग से सभी सामान्य सेवाएं जैसे व्हीकल व मैन पावर हायरिंग की सेवाओं को सुगम बनाया है ताकि हर स्तर के विक्रेता बिना किसी परेशानी के सुगमता के साथ निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकें। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद के लिये GeM पोर्टल के प्रयोग ने भारत सरकार के डिजीटल इण्डिया मिशन के तहत पारदर्शिता, मितव्ययता और दक्षता को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका का दर्शाता है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार