कच्ची बस्ती के बच्चो को सुसंस्कारित करना हमारी जिम्मेदारी-अतुल पाटनी आस्था द्वारा भेंट किए गए शैक्षणिक सहयोग पाकर सभी बच्चे लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-OCT-2021 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा उसरी गेट स्थित राजकीय विद्यालय डिग्गी लोकल जिसमे अधिकांश बच्चे कच्ची बस्ती एवम लुहार बस्ती के रहवासी हैं व शिक्षा एवम सु संस्कार ग्रहण करने के लिए आते है ऐसे विद्यार्थियों को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, लायन मधु पाटनी के सहयोग से उत्तर पुस्तिकाओ के साथ साथ आकर्षक स्कूल बैग जिन पर क्लब का नाम अंकित कराया गया हैं भेंट करते हुए क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने कहा कि ऐसे बच्चे जो शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रहे है उन्हें सुसंस्कारित करना हमारी जिम्मेदारी हैं व इन बच्चो को प्रोत्साहित करके शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना चाहिए क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर लगभग एक सौ दस बच्चो को उत्तर पुस्तिकाएं व सभी बच्चो को सामान्यज्ञान के सवाल पूछकर सही जवाब देने वाले बच्चो को प्रोत्साहन स्वरूप स्कूल बैग भेंट किए क्लब की सेवा पाकर सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए इस अवसर पर क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी, लायन मुकेश ठाडा विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सरोज वर्मा,संजू राठौड़,अनिता मनवानी एवम श्री विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया