सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत, मंडल रेल प्रबन्धक ने दिलाई रेलकर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस बार सतर्कता जागरूकता सप्ताह की विषयवस्तु ‘‘स्वतंत्रता के 75 वर्ष-सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’’ है। रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पोर्च मेंप्रातः 11.00 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा कीे शपथ दिलाई। शपथ में सभी को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिये निरन्तर प्रयत्नशील रहने, साथ ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सतर्कता संबंधी विचारों का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप चौहान सहित सभी रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आगामी दिनों में मंडल पर रेल अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु निबंध प्रतियोगिता, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया