जरूरतमंद परिवार की दो बालिकाओ के विवाह में सहयोग सेवा पाकर लाभार्थी परिवार हुआ भाव विभोर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-OCT-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति महिला युवामहिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई द्वारा ब्यावर के पास की ढाणी रेदासो की बाडिया में रहने वाले जरूरतमंद परिवार श्री फूलाराम इंद्रादेवी की दो सुपुत्रियाँ सुश्री कॉजोल एवम सुश्री कविता जिनका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा हैं के विवाह में सहयोग समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में किया गया
सरावगी मोहल्ला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर दोनों बालिकाओ के लिए बरी के बेस,ग्यारह ग्यारह साड़ियां,
आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पायजेब,
लूंग,अंगूठी, सलवार सूट, ब्लेंकेट्स,सभी प्रकार के बर्तन,सेलो के आइटम,कुकर,ओवन,मिक्सी, प्रेस,गेस चूल्हा,जूसर,इडली के बर्तन,चद्दर,सजावट के सामान आकर्षक जूते, चप्पल,परिवारजन के कपड़े,दूल्हे का सूट चौकी आदि देकर सहयोग किया गया
इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी,मीनू मनोविकास विद्यालय चाचियावास के एडमिनिस्ट्रेटर श्री राकेश कौशिक,सरावगी मोहल्ला इकाई की अध्यक्ष मंजू गंगवाल,मंत्री हीना काला, शारदा पाटनी, निशा सेठी,अनिता पाटनी,अर्चना बाकलीवाल,पद्मा दोषी,शीतल अग्रवाल,अनुराधा ऐरन,लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,समिति के संरक्षक एवम समाजसेवी श्री राकेश जी पालीवाल व अतुल पाटनी आदि मौजूद रहे
इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के सदस्य सेवा पाकर भाव विभोर होकर बोले कि उन्होंने कभी सोचा भी नही था कि उनकी बालिकाओ की शादी में वे इतना कुछ दे पाएंगे
अंत मे श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment