कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अग्र बन्धुओं को अग्र-भागवत भेंट कर घर घर अग्र-भागवत पहुंचाने का लिया संकल्प

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5145वी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से जवाहर रंगमंच में श्री अग्रभागवत कथा का आयोजन किया गया। अग्रकथा मर्मज्ञ आचार्य श्री नर्मदाशंकर जी गुरूजी की अमृतमयी वाणी में कथा का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी व लक्ष्मी माता की प्रतिमा की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। कथा में आचार्य श्री नर्मदाशंकर जी गुरूजी ने कहा कि भगवान अग्रसेन का सम्बन्ध भगवान राम और श्री कृष्ण दोनों से है। ये ऐसे महाराजा हैं जिनका जन्म सूर्यवंश में हुआ और श्रीकृष्ण की कृपा भी उन्हें प्राप्त हुई। अग्रभागवत कथा कोई नई नहीं है। यह अत्यंत प्राचीन है। सभी बड़े अनुष्ठान भगवान की कृपा से ही संभव है। यह मानव जीवन भी भगवान की कृपा का ही प्रसाद है। मानव जीवन भगवान की सर्वोत्तम कृति है। अग्र भागवत कथा को सुनने से पूर्व श्री मदभागवत को प्रणाम करना पड़ेगा। श्री मदभागवत का ही अगला भाग अग्र भागवत कथा है। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि आचार्य श्री नर्मदाशंकर जी गुरूजी ने कहा कि कर्म के फल तीन प्रकार से मिलते हैं। प्रारब्ध कर्म का फल जन्मों बाद, संचित कर्म का फल इसी जन्म में और क्रियाव्रत कर्म का फल तुरंत प्राप्त होता है। अग्र भगवत कथा का श्रवण जैमिनी ऋषि ने 27 अध्याय में किया है। जिन्हे 27 सर्ग भी कहा गया है। उन्होंने अग्र भागवत कथा के उदभव को अत्यंत सारगर्भित शब्दों में वर्णित किया। सूर्यवंश और चन्द्रवंश के बाद आज तक अग्रवंश चल रहा है। भगवान राम और महाराज अग्रसेन दोनों का जन्म अभिजीत मुहूर्त में हुआ। आचार्य श्री नर्मदाशंकर जी गुरूजी ने कहा कि जिनके जीवन में पुरुषार्थ नहीं है उन पर ना तो महाराजा अग्रसेन की कृपा होती है और ना ही माँ लक्ष्मी उस पर कृपा करती हैं। अग्र भागवत कथा के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने कथा की प्रमाणिकता के संबंध में पूर्ण जानकारी दी और बताया कि अग्र भागवत ग्रथं महाभारत काल में लिखा गया अग्रवाल समाज का मान्यता प्राप्त दुर्लभ ग्रन्थ है इसका मूल लेखन भोज पत्र के 216 पन्नो जिन का वजन कुल 49 ग्राम है पर है जिसका पूरे देश भर में वाचन किया जा रहा है। कथा के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर और सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल तथा डॉ आशीष अग्रवाल विशेष तौर पर मौजूद रहे। कथा के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी हनुमान दयाल बंसल थे जबकि दीपचंद श्रीया और लोकेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कथा के मुख्य यजमान गिरधारीलाल मंगल, रमेशचंद्र अग्रवाल, उमेशचन्द्र गुप्ता और गोविन्द नारायण कुचिल्या थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों व इनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा बंसल, श्रीमती निर्मला श्रीया, श्रीमती विनीता अग्रवाल, श्रीमती कमलेश मंगल, श्रीमती कुसुम अग्रवाल, श्रीमती माया गुप्ता और श्रीमती पुष्पा मित्तल का माला और शाल से अभिनन्दन किया गया तथा सभी को अग्र भागवत ग्रन्थ भी भेंट किया गया। समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी तथा कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद, असहाय व बेसहारा व्यक्ति की हरसंभव सहायता के लिए अग्रवाल समाज अजमेर हमेशा तत्पर रहेगा। अंत में महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की विभिन संस्थाओं व धड़ों के अध्यक्ष व सचिव के साथ ही प्रमुख अग्रवाल महानुभाव व मातृशक्ति उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से श्री शंकरलाल बंसल, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल गोयल कांच वाले, कैलाश चन्द गोयल, सूरज नारायण गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, विष्णु प्रकाश गर्ग, डॉ विष्णु चौधरी, प्रदीप बंसल, नरेन्द्र डीडवानिया, आनंद प्रकाश गोयल, चांदकरण अग्रवाल, अशोक गोयल, एस एन मोदी, डॉ सुरेश गर्ग, किशनचंद बंसल, विष्णु मंगल, गिरराज अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग, अशोक गोयल, दिनेश प्रणामी, हरीश गर्ग, उमेश गर्ग, ललित डीडवानिया, संदीप बंसल, संदीप गोयल, गोकुल अग्रवाल, द्वारका अग्रवाल, माधुरी कंदोई, राजेन्द्र मंगल, सीताराम गर्ग, ज्योतिस्वरूप रायपुरिया, घनश्याम गर्ग, सन्तोष जी बंसल, सुरेशचंद अग्रवाल, रविस्वरूप अग्रवाल, नितेश बिंदल, द्वारकाप्रसाद मंगल, पीयूष अग्रवाल सहित कई प्रमुख गणमान्य महानुभाव शामिल थे जिनका अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारी श्री कैलाशचंद अग्रवाल, अशोक पंसारी, श्रीमती राधिका अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अशोक गोयल, अनिल बाडमेरी, बीना गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, दिनेशचंद तायल, जवरीलाल बंसल, रामचरण बंसल, अगमप्रसाद मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, भंवरलाल गोयल, गिरधरगोपाल गोयल, शिवशंकर अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, चन्द्रनारायण अग्रवाल, बालकिशन मित्तल, अनिल अग्रवाल, शारदा जिंदल, पंकज गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, लता गोयल, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुभाषचन्द अग्रवाल, सत्यनारायण मंगल, कमलकिशोर गर्ग, कैलाशचन्द डीडवानिया, सुभाष जिंदल, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, वी के गर्ग, त्रिलोक अग्रवाल, अरविन्द गर्ग, कुनाल गोयल, गौरव अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, जे सी ऐरन, पुष्पा गोयल, सुशीला बिंदल, अजय गोयल, रमेशचन्द गोयल, प्रमोद बंसल आदि पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर व अग्र भागवत ग्रन्थ भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का समापन जवाहर रंगमंच में उपस्थित सभी अग्र बन्धुओं व मातृशक्ति द्वारा भगवान अग्रसेन जी व महालक्ष्मी जी की सामूहिक आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल व कथा कार्यक्रम के मुख्यसंयोजक अशोक पंसारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी अतिथियों व संस्था पदाधिकारियों तथा सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार