ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली में वार्षिक कलशाभिषेक सा आनंद सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-OCT-2021 || अजमेर || जैन अतिशय क्षेत्र ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही हर्षोल्ल्लास एवम भक्तिभाव से वार्षिक कलशाभिषेक सम्पन्न हुए श्री दिगम्बर जैन नारेली समिति के महामंत्री अतुल ढिलवारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी *पदयात्रा* सोनी जी की नसिया जी से प्रारंभ हो कर *परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के आशीर्वाद से एवं विश्व वंदनीय निर्यापक मुनि पुगंव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज ससंग के सानिध्य में निर्माणाधीन महाअतिशयकारी श्री 1008 मुनीसुव्रत नाथ भगवान ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र* नारेली जाने वाली पदयात्रा जुलूस के रूप में प्रातः 7 बजे प्रारम्भ हुई श्री मान अजय कुमार नितिन कुमार विनीत कुमार साहूला के हरी झण्डी दिखाने के साथ प्रारंभ हुई पद यात्रा नया बाजार,चूड़ी बजार,मदार गेट, स्टेशन रोड़,केसरगंज मन्दिर,मार्टिंडल ब्रिज, श्रीनगर रोड, पालबीचला, राजा साइकिल चौराहा,गुलाब बाडी़,नाका मदार श्री 1008 पार्श्वनाथ मंदिर जी, श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र नेहरू नगर, बड़लया चौराहा होते हुए ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र पर पहुची इसी प्रकार पदयात्रा किशनगढ़, नसीराबाद, ब्यावर व अन्य जगहों से भी आई जहा ज्ञानोदय कमेटी द्वारा जुलूस की आगवानी की गई अध्यक्ष मनीष गदिया ने बताया कि इस अवसर पर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 75 वा अवतरण दिवस पर पूजन नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी भईया श्री सुकान्त जी जैन के सानिध्य में व श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या व राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के संयोजन में सम्पन्न कराया गया जिसमें महिला महासमिति सदस्याओं ने भाग लिया श्रीमती रूपल गोधा ने भक्ति भाव से भजनों की प्रस्तुति देते हुए पूजा सम्पन्न करवाई इस अवसर पर वार्षिक कलशाभिषेक साआनंद हुआ जिसमे जैन समाज के धर्मावलंबियों ने भाग लिया अंत मे ज्ञानोदय पद यात्रा समिति द्वारा की गई वात्सल्य भोज का सभी ने लुफ्त उठाया कार्यक्रम का संचालन सुकान्त भईया ने किया प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर आर के मार्बल समूह के निदेशक अशोक पाटनी, अजमेर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन,जे एल एन हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर अनिल जैन,ज्ञानोदय तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष मनीष गदिया,महामंत्री अतुल ढिलवारी, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गदिया,हेमंत जैन,नितिन जैन,अनिल गदिया ,सुनील ढिलवारी,वीरेंद्र जैन (टोनी)श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी सहित जैन समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न