लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा हैवमोर रेस्टोरेंट, मेगा मॉल में साधारण सभा का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष लॉयन राजकुमार गर्ग ने बताया कि सर्व प्रथम मेल्विन जॉनसन की तस्वीर के सामने वरिष्ठ क्लब सदस्य लॉयन नटवरलाल फतेहपुरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, लॉयन गोविन्द कुचीलिया द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। लॉयन अशोक टांक व राजेन्द्र कुमार ठाड़ा के संयोजन में क्लब संरक्षक महेंद्र जैन मित्तल व संदीप दोसी के नेतृत्व में कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की स्वर लहरियों, गीत संगीत के साथ साथ पुरुष, महिला सदस्यों व बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति, चेयर रेस, हाऊजी गेम सहित विभिन्न प्रकार का मनोरंजनपूर्ण आयोजन किया गया।‌ क्लब सचिव लॉयन योगेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में समय पर आने वाले प्रथम पांच कपल्स को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के गीत संगीत, नृत्य, चेयर रेस व हाऊजी गेम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। एक जुलाई से तीस सितंबर तक जिन क्लब सदस्यों का जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ थी, उनमें से उपस्थित सदस्यों द्वारा केक काटा गया, माल्यार्पण व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इंजीनियर लॉयन अशोक शर्मा को पीएचडी करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अंत में क्लब संरक्षक महेंद्र जैन मित्तल, अध्यक्ष लॉयन राजकुमार गर्ग, सचिव योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप दोसी द्वारा सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त किया एवं आगे भी इसी प्रकार स्नेहिल भाव से सभी क्लब सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया गया। *सादर लायन राजकुमार गर्ग अध्यक्ष लायन क्लब उमंग अजमेर ** 7300000818 7597723185

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न