अजमेर मण्डल पर राष्ट्रिय एकता दिवस मनाया, राष्ट्रिय एकता शपथ सहित अन्य आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-OCT-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट :-हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन अर्थात राष्ट्रिय एकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 31.10.21 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रातः 11 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई | इससे पूर्व उनके द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रिय एकता शपथ के अन्तर्गत राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए समर्पित रहने देशवासियों में इसका सन्देश फ़ैलाने सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने तथा आतंरिक सुरक्षा के लिए अपना योगदान देने की शपथ ली गयी | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार व संदीप चौहान सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे |
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत शपथ के अलावा रन फ़ॉर यूनिटी, प्रश्नोत्तरी व मार्च पास्ट का आयोजन किया गया ।
Comments
Post a Comment