सांसद चौधरी ने केन्द्रीय रसायनिक व उर्वरक मंत्री को लिखा पत्र, रखी मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के अजमेर जिलें एवं दूदू क्षेत्र के साथ-साथ आस-पास के सभी इलाको में डीएपी खाद की समुचित आपूर्ति कराने हेतु केन्द्रीय रसायनिक एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख एल. मंडाविया को पत्र लिखकर किसानों एवं ग्रामीणों को ईफको एवं कृभकों कम्पनी द्वारा खाद की अविलम्ब उपलब्धता की मांग रखी। सांसद श्री चौधरी ने पत्र के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि गत 15-20 दिनों से संसदीय क्षेत्र अजमेर में भम्रण के दौरान दूदू एवं केकडी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण अजमेर जिले के किसानों एवं ग्रामीणों ने मुझे व्यक्तिशः एवं दूरभाष पर सम्पर्क कर डीएपी खाद की समुचित आपूर्ति नहीं होने से इसकी कमी के बारें में अवगत कराया है। और वर्तमान में अजमेर संसदीय क्षेत्र में उक्त डीएपी खाद के अन्तर्गत ईफको के साथ-साथ कृभको कम्पनी की आपूर्ति की जा रही है। चुकीः रबी फसल की बुवाई का समय आ गया है। और प्रदेश में चना, सरसों आदि की बिजाई का समय लगभग अक्टूबर माह ही होता है। लेकिन ईफको कम्पनी के अधिकारियों द्वारा अभी तक डीएपी खाद की आपूर्ति आगे से कम्पनी द्वारा आंवटन नहीं किये जाने से संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणों एवं किसानों को खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीणों एवं किसानों में रोष व्याप्त हो रहा है। अतः आप इस संबंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को अविलम्ब निर्देशित कराकर अजमेर संसदीय क्षेत्र के अजमेर एवं जयपुर जिलें में पर्याप्त डीएपी खाद के अन्तर्गत ईफको द्वारा समूचित आपूर्ति की उपलब्धता कराये जाने का श्रम करावें।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार