राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा अजमेर की कार्यसमिति की घोषणा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान पेंशनर समाज के जिला शाखा अजमेर के अध्यक्ष श्री कश्मीर सिंह ने जिला शाखा की कार्यसमिति की घोषणा की है जिसमें मुख्य संरक्षक श्री के.सी. टेलर (से.नि.,निदेशक कोष एवं लेखा राज.)संरक्षक-सर्व श्री पी. सी. जैन(से.नि.,आर. ए. एस.)मदनलाल बाफना, सुशील मिड्ढा (से.नि लेखा सेवा) रतन सिंह, कमल किशोर गर्ग मनोनीत किए गए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन गोपाल सोमानी, उपाध्यक्ष- ए.पी. गोड ,ओ. पी. गुप्ता, शंकर सिंह रावत, किशन आर. खुराना, सचिव- विशन दास हंसराजानी,सह सचिव- दिनेश झा, प्रचार मंत्री- महेंद्र कुमार जैन कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सह कोषाध्यक्ष- नंदलाल शर्मा, संगठन मंत्री प्रकाश वर्मा, गोपाल कृष्ण वर्मा, सांस्कृतिक मंत्री-गोपाल कृष्ण वर्मा,विधी मन्ञी- अशोक कुमार शर्मा स्वास्थ्य प्रभारी- डॉ. भरत छबलानी, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ- श्रीमती उमारानी शेखावत, सदस्य- श्रीमती सावित्री शर्मा, श्रीमती शकुंतला बाघमार ,श्रीमती रविंद्र तनेजा, श्रीमती पुष्पा क्षेत्रपाल,सर्व श्री कुलदीप व्यास, मानक चंद वर्मा, किशन गोपाल गोपाल वैष्णव, कल्याण सिंह सेवरिया, रवि चतुर्वेदी, चंपालाल, भरत पांडे, मातादीन शर्मा, जय किशन शर्मा, उत्तम गुरबक्शानी, एन.के. माथुर, ओम प्रकाश शर्मा एवं समस्त 12 उपशाखाओं के अध्यक्ष- सदस्य मनोनीत किये गये हैं एंव दिनेश तायल व मानसिंह वर्मा को विशेष आमंञित सदस्य मनोनीत किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न