भोजन की सेवा देकर आत्म संतुष्ठी का अहसास-सम्पतसिंह जैन आस्था द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना में सेवाकार्य लगातार जारी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-OCT-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के तत्वावधान में अजमेर जिले का सबसे बड़ा राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अपने रोग का उपचार कराने के लिए आने वाले मरीज उनके परिजन एवम अन्य जरूरतमंद एक सौ पचास व्यतियों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दिलवाते हुए पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन सम्पतसिंह जैन ने कहा कि यहां आने वाले मरीजो एवम अन्य व्यक्तियों को भोजन की सेवा देकर आत्म संतुष्ठी का अहसास हुआ है इस प्रकार की सेवा को वे अपने हाथों से बारबार करना चाहेंगे
अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल उदयपुर निवासी लायन संजय जी भंडारी द्वारा जारी गाइडलाइन भूख से राहत सेवा गतिविधि आयोजित कर जरूरतमंदों को भोजन सामग्री का वितरण करने के अंतर्गत आज हॉस्पिटल परिसर में स्वर्गीय श्री उमरामल जी व सज्जनकंवर जी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र लायन सम्पतसिंह जैन व अभयमल जैन की ओर से एवम क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में भोजन की सेवा दी गई
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,लायन सम्पतसिंह जैन,श्रीमती सम्पतसिंह जैन,लायन मुकेश ठाडा एवम पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा दी
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव
Comments
Post a Comment