अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर गुरुवार को जवाहर रंगमंच में अग्रभागवत कथा का होगा आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी की 5145वी जयन्ती के अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से 7 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे से जवाहर रंगमंच, अजमेर में श्री अग्र भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य नर्मदाशंकर जी "गुरुजी" कथावाचन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री हनुमान दयाल जी बंसल (अध्यक्ष बंसल भगवानदास बसन्ती देवी सोसायटी) (रजि.) विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसायी श्री दीपचंद जी श्रीया तथा प्रसिद्ध समाजसेवी श्री लोकेश अग्रवाल एडवोकेट होंगे। अग्र भागवत कथा के मुख्य संयोजक श्री अशोक पंसारी ने बताया कि अग्र भागवत कथा के मुख्य यजमान अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य सरंक्षक श्री गिरधारीलाल मंगल व श्री रमेशचन्द अग्रवाल (सेमसंग वाले), संरक्षक श्री उमेशचन्द गुप्ता (सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी) तथा प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसायी श्री गोविंदनारायण कुचिल्या होंगे। अग्रवाल ने बताया कि अग्रभागवत कथा कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वागत समिति, मंच सज्जा व व्यवस्था समिति, पंडाल व्यवस्था समिति तथा प्रसाद वितरण समिति आदि समितियों का गठन कर संस्था पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल व अंकुर अग्रवाल, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव अशोक कुमार गोयल, अनिल कुमार मित्तल, अनिल बाडमेरी, श्रीमती अनिता बंसल, श्रीमती रेणु मित्तल, श्रीमती बीना गुप्ता व श्रीमती पारुल अग्रवाल ने सभी अग्रवाल बंधुओं व बहिनो से श्री अग्रसेन जयन्ती 7 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे से जवाहर रंगमंच में होने वाली अग्र भागवत कथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार