विश्व हिंदू परिषद द्वारा आज सत्संग का आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-OCT-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विश्व हिंदू परिषद अजमेर महानगर के प्रखंड 7 में स्थित माता मंदिर ,गली नंबर 3 में सत्संग का आयोजन किया गया। अचार पद्धति के अनुसार ब्रह्म नाद ,एकात्मता मंत्र तथा विजय महामंत्र के पश्चात् श्री गणेश वंदना के द्वारा सत्संग का प्रारंभ किया गया प्रखंड के कार्यकर्ताओं तथा मातृ शक्ति के द्वारा सुमधुर वाणी में भजन एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नव चयनित महानगर अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मेघवाल, उपाध्यक्ष श्री उत्तम पंवार तथा प्रखंड 7अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह राठौड़ का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सांस्कृतिक विषय पर लघु प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरण किए गए। कार्यक्रम के अंत में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के संरक्षक स्वर्गीय श्रीचंद इसराणी के निधन पर संवेदनाएं प्रकट करते हुए सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महानगर मंत्री लोकेंद्र दत्त मिश्र ने बताया कि संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करने व सबल बनाने के लिए प्रयत्नशील विश्व हिंदू परिषद की शक्ति का आधार यह साप्ताहिक सत्संग ही है अतः अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं को सत्संग से जोड़ने की आवश्यकता है। इस अवसर पर महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी संजय तिवारी, आनंद पुरोहित,शेखर उबाना, ओम राय, दिलीप सिंह, प्रभा गुप्ता ,पिंकी महावर शंकर सिंह राठौड़ तथा प्रखंड कार्यकारिणी के कार्यकर्ता गण पुखराज जैन, कैलाश चंद शर्मा अजय शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment