सहभागिता के आधार पर विकास कार्य संभव --- धाभाई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-OCT-2021 || अजमेर || शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति के संरक्षक रमेश धाभाई ने कहा कि सकारात्मक सोच, समर्पण और सेवा भावनाओं से ही सार्वजनिक विकास कार्य संभव है, हमें सरकार और प्रशासन के भरोसे नहीं रहकर सहभागिता के आधार पर विकास कार्य कराने चाहिए इसके लिए शहीद भगत सिंह उद्यान प्रेरणादायी है । अधिवक्ता धाभाई रविवार को भामाशाह अशोक रिजवानी की ओर से उद्यान में लोहे के गेट के लोकार्पण मौके पर बोल रहे थे । समिति के पूर्व अध्यक्ष एवम कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र गांधी ने बताया कि उद्यान में भामाशाहो की ओर से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराए जा रहे हैं । इस उद्यान से लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है । इसी वजह उद्यान का सौंदर्य बेहतर साफ सफाई और मनोरंजन के साधन उपलब्ध होने से यहां आने वाला हर व्यक्ति अपने को सुकून महसूस करता है । उद्यान विकास समिति के सचिव सुरेश जैन ने रिजवानी सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर दौलत छतवानी, किशन लखवानी, नीरज राठी, राजेश जैन, एनडी जयसिंघानी, मनीष कुमार, सतीश विजयवर्गीय, दिलीप कोरानी सहित कई लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न