पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री सुरेश सिंह रावत के मुख्यातिथ्य में भारतीय जनता पार्टी खोडा गणेश मंडल युवा मोर्चा की नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक बाबा रामदेव मंदिर सेदरिया में हुई आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- युवा मोर्चा कार्यकारिणी की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि, संपूर्ण विश्व को नवभारत निर्माण की लहर देखने को मिली हैं। जिसका वाहक इस देश का युवा ही हैं, जिसने भाजपा को केन्द्र की सत्ता सौंपी है। युवा समय को व्यर्थ न गवाएं। कर्मशील हो और कर्मवीर बनें। उन्होंने कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ता अभी से मतदाता तक पहुंच बनाएं। प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी और देश विकास की नीतियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। कार्यकर्ता भ्रमित ना हो और पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करें। कांग्रेस से चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे अब हासिये पर है। इनके दिन लद गए हैं। युवा अपनी ताकत पहचानें और पार्टी रीति, नीति जनता के बीच पहुंचाएं। विधायक रावत ने नवगठित युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने की शुभकामनाएं अर्पित की। बैठक में विधायक रावत के साथ जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह, बंटी कलोसिया, घनश्याम जांगिड़, नरेंद्र सिंह चुंडावत, फतेह सिंह रावत, प्रकाश सिंह रावत सहित युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया