ग्रामीण शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा समय एवं पैसा बचाए : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने ग्रामीणों को संबोधित किया कि, रबी में डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट एवं एनपीके खाद का प्रयोग करें। इससे किसान के खाद खर्च लागत में 25 प्रतिशत कमी आयेगी। साथ ही ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पधारे ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने के लिये ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े, जिससे समय और पैसा बचे। विधायक रावत के साथ प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, घनश्याम जांगिड़, सरपंच, वार्ड पंच आदि थे।*_विधायक रावत ने बड़गांव उप स्वास्थ्य केंद्र एएनएम को विधायक मद से स्वीकृत ग्लूकोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, टेंपरेचर गन एवं बीपी इंस्ट्रूमेंट आदि जांच उपकरण भेंट कर ग्रामीणों की प्राथमिक जांचे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए_* *_अधिकारियों व कर्मचारियों से ली प्रगति की जानकारी।_* *_शिविर में बांटे पट्टे, श्रमिक कार्ड आदि। सुनी ग्रामीणों की समस्याएं एवं अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश।_*

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार