ग्रामीण शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा समय एवं पैसा बचाए : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने ग्रामीणों को संबोधित किया कि, रबी में डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट एवं एनपीके खाद का प्रयोग करें। इससे किसान के खाद खर्च लागत में 25 प्रतिशत कमी आयेगी। साथ ही ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पधारे ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने के लिये ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े, जिससे समय और पैसा बचे। विधायक रावत के साथ प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, घनश्याम जांगिड़, सरपंच, वार्ड पंच आदि थे।*_विधायक रावत ने बड़गांव उप स्वास्थ्य केंद्र एएनएम को विधायक मद से स्वीकृत ग्लूकोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, टेंपरेचर गन एवं बीपी इंस्ट्रूमेंट आदि जांच उपकरण भेंट कर ग्रामीणों की प्राथमिक जांचे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए_* *_अधिकारियों व कर्मचारियों से ली प्रगति की जानकारी।_* *_शिविर में बांटे पट्टे, श्रमिक कार्ड आदि। सुनी ग्रामीणों की समस्याएं एवं अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश।_*

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया