समाज सेवीका राधा रानी वैष्णव ने देशवासियो से की सफाई रखने की अपील
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-OCT-2021
|| अलीगढ़ || अलीगढ़ मे स्वच्छ भारत मिशन और अटल मिशन के तहत समाज सेविका व उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की समस्त जेल पर्यवेक्षक अलीगढ़ मंडल सचिव राधा रानी वैष्णव ने सभी देशवासियों से अपील की है कि अपने अपने मोहल्लों में साफ सफाई का ध्यान रखें और अपने शहर अपने जिले और अपने गांव को कचरा मुक्त करें क्योंकि "स्वच्छ भारत से जीतेंगे कोरोना से जंग "और अटल मिशन के तहत जल संरक्षण के लक्ष्य को भी हासिल करें।।।
Comments
Post a Comment