मोहम्मद असीफ कुरैशी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-OCT-2021 || जयपुर || जयपुर में वक़्फ़ सम्पत्ति संरक्षण विंग इकाई आग़ाज़ जन विकास परिषद के संस्थापक रहीस अहमद कुरैशी के निर्देश पर संरक्षक कारी कमर आलम,डॉ स्वामी विश्वानन्द, मुनव्वर खान एवं डॉं शबनम की सहमति से शकील अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रहीस अहमद कुरैशी राष्ट्रीय महामंत्री के द्वारा मोहम्मद असीफ मोहम्मद हनीफ़ कुरैशी पुत्र मोहम्मद हनीफ़ कुरैशी को प्रदेश अध्यक्ष मुम्बई महाराष्ट्र पद पर मनोनीत किया गया । इस पर सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित