वक़्फ़ सम्पत्ति संरक्षण विंग (इकाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद की मिटींग का समापन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-OCT-2021
|| जयपुर || वक़्फ़ सम्पत्ति संरक्षण विंग (इकाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद की मिटींग का आयोजन राष्ट्रीय अघ्यक्ष शकील अहमद की सदारत में किया गया।मिटींग में संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री रहीस अहमद कुरैशी ने अपने सुझाव रखे कि संगठन को कैसे मज़बूत किया जाये एवं वक़्फ़ सम्पत्ति का समाज के लिए कैसे सदुपयोग किया जाये व जागरूकता के लिए वार्ड स्तर पर कम्प का आयोजन किया जाये।विंग के जयपुर ज़िला अघ्यक्ष हाजी मुश्ताक़ अहमद MD ने संकल्प लिया कि ज़िला जयपुर में जल्द से जल्द कार्यकारिणी का विस्तार कर संगठन को मज़बूत किया जायेगा।एवं प्रदेश व ज़िले के पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव पेश किये व उन को अमल में लाने का संकल्प लिया ।मिटींग में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉं शब्बीर खान,प्रदेश संगठन मंत्री यूनुस टांक,प्रदेश मंत्री अब्दुल रईस,प्रदेश कोषाध्यक्ष अकबर कुरैशी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इमरान खान,जोधपुर ज़िला अध्यक्ष इलियास शेख़,जयपुर ज़िला उपाध्यक्ष अब्दुल सलीम महाराज,हवा महल विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इमरान (बाबू),महामंत्री मोहम्मद जावेद कुरैशी एवं बाबा मंज़ूर कुरैशी उपस्थित रहे!
Comments
Post a Comment