रक्त की जांच करके आमजन को मधुमेह रोग के प्रति किया जागरूक सौ व्यक्तियों के रक्त की निःशुल्क जांचकर बताई रक्त में शुगर की मात्रा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-OCT-2021 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से सुभाष उद्यान अजमेर में मधुमेह जांच शिविर लगाया गया जिसमे आमजन के रक्त की निशुल्क जांच करके उन्हें उचित परामर्श देकर जागरूक किया गया क्लब सचिव विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश ठाडा के संयोजन में अल सुबह ही सुभाष उद्यान में आमजन के मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले एवम अन्य राहगीरो के रक्त की जाँच करते हुए उन्हें रक्त में शुगर लेवल बताकर जागरूक किया शिविर की विशेष बात रही कि सौ में से दस व्यक्ति ऐसे पाए गए जिनके रक्त में शुगर का लेवल खाली पेट दो सौ से अधिक था व उन्हें इसकी जानकारी नही थी उन्हें शीघ्र ही डॉक्टर से सलाह लेने की सलाह दी गई क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सेवा सहयोगी पाटनी दंपति के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी,सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक,वरिष्ठ चिकित्सक लायन डॉक्टर वाई एस झाला,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन जे के जैन,लायन सुरेंद्र मेहता,लायन नितेश चौधरी विपुल मेहता आदि ने सेवा दी

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न