आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर दो सौ व्यक्तियों को भोजन की थाली भेंट समाजश्रेष्ठी सोगानी दंपति की बिटिया सुजाता के विवाह के उपलक्ष में सेवाकार्य सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-OCT-2021 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर की संरक्षक श्रीमती रोशनी विजय सोगानी के सहयोग से तोपदड़ा स्थित बंजारा बस्ती,राजेन्द्रपूरा हाथीभाटा की कच्ची बस्ती में रहने वाले परिवारों को,दरगाह क्षेत्र में यात्रियों एवम भिक्षुओं को व दातानगर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन की थाली का वितरण किया गया क्लब अध्यक्ष लायन नीलेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में व आज जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के 75 वे अवतरण दिवस के उपलक्ष में व समिति की संरक्षक श्रीमती रोशनी विजय सोगानी की बिटिया का विवाह सा आनंद सम्पन्न होने के अवसर पर यह सेवाकार्य सम्पन्न कराया गया एवम क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा एवम निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के आथित्य में जरूरतमंद व्यक्तियों जिनमे पुरुष,महिलाएं व बच्चे शामिल थे को सेवा दी गई इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,लायन शशिकांत वर्मा,निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन सामाजिक कार्यकर्ता श्री धीरज गोयल,महेंद्र टी स्टाल के अशोक,नरेंद्र गहलोत,नन्दकिशोर आदि मौजूद रहे अंत मे श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी व संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या ने सोगानी दंपति को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके द्वारा दी गई सेवा के प्रति आभार ज्ञापित किया मधु पाटनी

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न