डॉ. एस एन सुब्बाराव जी के निधन पर श्रद्धांजलि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ प्रख्यात गांधीवादी नेता एस एन सुब्बाराव जी के आकस्मिक निधन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। वह एक गांधीवादी और सेवादल के नेता थे जिन्होंने राष्ट्र और युवाओं के निर्माण की दिशा में अपने काम से लाखों लोगों को प्रेरित किया। उनकी विनम्रता, सादगी, सत्यनिष्ठा और समर्पण ने लाखों लोगों को सेवादल और गांधीवादी आंदोलन का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। उनका निधन इस देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। गांधीजी के वे चलते फिरते दूत थे। उन्होंने गांधी विचार को न केवल अपनाया बल्कि उन्होंने जिया व जीवन में उतारा। राष्ट्रीय युवा योजना के अंतर्गत शिविर आयोजित कर दूर-दूर तक फैलाया व युवाओं को प्रेरित किया वे नौजवानों को गांधी दर्शन को अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। वे अभी 93वे वर्ष में चल रहे थे मगर फिर भी पूरी तरह सक्रिय थे। श्री सुब्बाराव जी के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले कांग्रेसजनों व सेवादल कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ ही सम्पत कोठारी, अशोक गोयल, अशोक सुकरिया, करतम मीणा, आशीष शर्मा, हिमायु खान, आरिफ खान, चंद्रशेखर जैन, गुरुबख्श सिंह लबाना, नरेश सोलीवाल, कमल कृपलानी, वेदप्रकाश धनवारिया, रविन्द्र वर्मा, निर्मल दौसाया, सोहनलाल सामरिया, सुनील सोनी, यूसुफ खान व अशोक साहू सहित अनेक कांग्रेसजन व सेवादल कार्यकर्ता शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत