श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की आमसभा व पिकनिक रविवार को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-OCT-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की आमसभा, पिकनिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर रविवार को श्याम वाटिका (पंजाब नेशनल बैंक के सामने) फॉयसागर रोड़, अजमेर में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित की गयी है।
संस्था के महासचिव पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना कोविड19 के कारण लगभग 7 माह से संस्था की गतिविधियां बन्द थी तथा अब कोरोना का प्रभाव कम हो जाने की वजह से संस्था की गतिविधियां फिर से प्रारम्भ कर दी गयी है। अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रातः 10:30 बजे भगवान की स्तुति प्रार्थना के साथ आमसभा प्रारम्भ होगी, इसके पश्चात महासचिव द्वारा गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जायेगा तथा संस्था के भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जायेगा। दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक मनोरंजन व भजनों का कार्यक्रम तथा 2:00 बजे से सहभोज का कार्यक्रम रखा गया है।
संस्था अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह किया है कि सभी समय पर पधारे
Comments
Post a Comment